परिणय सूत्र में बंधे सात विकलांग जोड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के 121वीं जयंती पर आज आदर्श जाटव सेवा समिति की तरफ से आयोजित किये गये विकलांग अशिक्षित सामूहिक विवाह समारोह में सात जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया।

खानपुर स्थित अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ हो गयी। पूरे माहौल को बसपाई रंग में रंग दिया गया। इस दौरान रोहित संग अर्चना, सुरजीत संग सज्जोदेवी, विपिन संग धनदेवी, गौरव कटियार संग गीता, शिवराज संग पूजादेवी, अरविंद संग बबली ने सात फेरे लेकर एक साथ जीवन बिताने की कसमें खायीं।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी व चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने शादीशुदा जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान आदर्श जाटव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगतपाल, उपाध्यक्ष राकेश बाबू, प्रदेश सचिव अशोक कुमार के अलावा रमेशचन्द्र आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।