भयंकर विस्फोट में 2 मरे, आधा दर्जन घायल लोहिया अस्पताल में भर्ती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को भयंकर विस्फोट में एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन घायलों को लोहिया अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। घटना जनपद की सीमा से सटे शाहजहांपुर के कस्बा अल्ला‍हगंज की है जहां आतिशबाजी बनाने का व्यवसाय करने वाले एक परिवार पर बीड़ी की एक छोटी सी चिंगारी भयंकर त्रासदी बनकर टूट पड़ी।

[bannergarden id=”11″]Blastजनपद शाहजहांपुर के कस्बा अल्लाह गंज के बगिया निवासी बच्चू खां का परिवार काफी समय से आतिशबाजी बनाने का व्यवसाय करता है। दीपावली का त्योहार करीब आते देख अभी से पटाखे तैयार करने में जुटे बच्चू खां के परिवार पर शुक्रवार की सुबह आफत बन कर टूट पड़ी। विस्फोटक सामग्री में कहीं से आयी एक चिंगारी गिरते ही ऐसा भयानक विस्फोट हुआ कि पूरे परिवार में चीत्कार मच गया। भयंकर विस्फोट के बाद धुऐं के काले बादल छटे तो आस पास के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। विस्फोट में दो लोगों बच्चू खां (50) व उसके पुत्र पप्पू खां (30) की मौके पर ही मौत हो गयी, व बच्चू की पुत्री शबनम और पुत्र आमिल के अतिरिक्ता बच्चू का साला नियाजू और मजदूर अमित गंभीर रुप से घायल हैं। जिनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

[bannergarden id=”8″]Blast2बच्चू खां की पत्नी मानवती ने बताया कि घटना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस पहुंची। तब तक घायल तड़पते रहे। पड़ोसी भी दोबारा विस्फोट की आशंका के चलते करीब आने से झिझकते रहे। फायर ब्रिगेड तो घायलों को घटना स्थल से अस्पताल के लिये भेजे जाने तक नहीं आयी। बाद में क्षेत्राधिकारी अन्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिलहाल परिसर को सील कर दिया है।