लोहिया अस्पताल में डॉट्स सेन्टर बंद होने से भटक रहे मरीज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कई दिनों से लोहिया अस्पताल में टीबी के इलाज के लिए आये मरीज भटक रहे हैं। लोहिया अस्पताल के डॉट्स कर्मचारी मरीजों के अनुसार कई दिनों से नदारत हैं। जिससे वह कई बार आकर अस्पताल से वापस लौट चुके हैं।

लोहिया अस्पताल में सही सुविधायें मुहैया कराने का जिम्मा संभाले वरिष्ठ अधिकारी हमेशा अपने सम्बंधित कर्मचारी पर कार्यवाही करने के नाम पर जीरो रहे हैं। इसी बजह से लोहिया अस्पताल में कर्मचारी व डाक्टर सही तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाह न कर राजनीति में ज्यादा दखल रखते हैं। लोहिया अस्पताल के अंदर दर्जनों एसोसिएशन बनाकर बैठे कर्मचारी अब मरीजों की जानलेवा बीमारी टीबी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

आज टीबी की दवा लेने आये 27 वर्षीय विनय पुत्र मदनलाल निवासी बजरिया निहालचन्द्र, अपनी पुत्री संगीता की दवा लेने आये मंझना निवासी लालाराम, श्यामनगर निवासी 63 वर्षीय विष्णुदयाल, नुनहाई स्ट्रीट निवासी 65 वर्षीय इच्छाराम आदि ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अस्पताल में आकर लौट रहे हैं। क्योकि उसके आने पर डॉटस कक्ष का दरबाजा बंद होता है।

आज थक हारकर मरीजों ने लोहिया अस्पताल के सीएमएस ए के पाण्डेय से इस बात की शिकायत की तो उन्होंने खानापूर्ति करते हुए मरीजों को दवाई दिलाई। लेकिन डॉटस डाक्टर के बारे में मरीजों को नहीं बताया गया। फोन पर इस बात को जानने का प्रयास किया गया तो सीएमएस ने फोन नहीं उठाया।