लालगेट से सब्जीमण्डी हटी, सोमवार से हटेगा शहर से अतिक्रमण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन के आदेश पर नगर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाये जाने के अभियान के प्रथम चरण में लाल गेट पर लगने वाली सब्जी मण्डी का सफाया कर दिया गया है। सोमवार से मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने की तैयारी है।

विदित है कि शासन की ओर से नगर क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट भगवान दीन ने व्यापारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाओ अभियान की रूपरेखा तैयार की थी। व्यापारियों ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटवाने से पूर्व लाल गेट पर लगने वाली सब्जी मण्डी को पहले हटवाने की शर्त रख दी थी। प्रशासन इस पर सहमत भी हो गया था।

इसी क्रम में शनिवार को लालगेट की सब्जी मण्डी का सफाया कर दिया गया। सड़क के दोनो और बैठने वाले सब्जी विक्रेता शनिवार को नजर नहीं आये। जिससे लाल गेट से घुमना तक आवागमन काफी सुविधाजनक नजर आया। परन्तु मुख्य बाजार में अभी भी सड़कों के किनारे दुकानो के आगे लम्बे-लम्बे तिरपाल व फुटपाथ तक घेरे काउंटर अभी जस के तस हैं। नगर में सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना है। इससे पूर्व भी कई बार अतिक्रमण विरोधी अभियान चल चुके हैं परन्तु हर बार व्यापारियों के विरोध और छुटपुट विवाद के बाद बंद होते रहे हैं।

इस बार के अतिक्रमण अभियान का हस्र क्या होगा यह तो बाद में ही पता चलेगा। फिलहाल लालगेट पर सब्जी बेचकर पेट पालने वाले गरीब सब्जी विक्रेताओं का ठिकाना तो छिन ही गया।