नाली के लिए ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया घूस लेने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में प्रधान मुन्नीदेवी जाटव द्वारा बनाये जा रहे सीसी रोड के दोनो तरफ नाली न बनाने को लेकर ग्रामीणों ने आज जमकर प्रधान के खिलाफ हंगामा किया। ग्रामीणों ने प्रधान पर घूस लेने का भी आरोप लगाया है।

चांदपुर की प्रधान मुन्नीदेवी जाटव गांव में सीसी रोड का निर्माण करवा रहीं है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क के दोनो तरफ नाली होना चाहिए। लेकिन प्रधान मुन्नीदेवी ने मोहल्ले के ही सुरेश व फूलचन्द्र से रुपये लेकर उनके तरफ नाली बनवा दी और अन्य लोगों की तरफ नाली का पानी खोल दिया।

पूर्व प्रधान रामबाबू ने बताया कि इस बात को लेकर ग्रामीणों ने आज मुन्नीदेवी से इस बात की शिकायत की तो वह ग्रामीणों की समस्या सुनने के बजाय उन पर सीधी हो गयीं। मुन्नीदेवी ने ग्रामीणों से कहा कि निर्माण ऐसे ही चलेगा। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने मुन्नीदेवी के साथ काफी नोकझोंक भी की। जिससे चांदपुर में ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी।