मंत्री जी! जिले में 3 साल से होमगार्डों को वर्दी नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: होमगार्ड मंत्री के जिले में होमगार्डों को पिछले 3 सालों से बर्दी नहीं मिली है। यहाँ एक हजार होमगार्डों में 420 होमगार्डों को ही ड्यूटी मिल पाती है। होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के जिले में होमगार्डों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। और तो और 3 सालों से बर्दी न मिलने के कारण होमगार्ड पुरानी वर्दी पहनकर ही ड्यूटी कर रहे हैं। 3 साल पहले वर्दी का कपडा आया था और सिलाई के लिए 32-32 रुपये मिले थे। तब से वर्दी के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिली।

जिले में एक हज़ार होमगार्ड हैं इनमे से 320 को ही ड्यूटी मिल पाती है। 100 होमगार्डों की ड्यूटी जेल में लगती है। इस तरह कुल 420 होमगार्डों को ड्यूटी मिल पाती है। होमगार्डों की ड्यूटी में बसूली की शिकायत पर ड्यूटी लगाने का काम साफ्ट वेयर से किया गया। पर इस व्यवस्था से भी होमगार्डों के साथ न्याय नहीं हो पाया।


होमगार्ड जवानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। होमगार्ड जवान जिलाधिकारी से लेकर नीचे तक के तकरीबन सभी अधिकारियों के गाड़ी के पीछे बैठे देखे जा सकते हैं। कभी अधिकारियों की फाइलें ढोते तो कभी उनको चाय पिलाने के अलावा उनके ही घर की बेगार करते मिल ही जायेंगे। इसके बावजूद होमगार्डों की तरफ शासन का ध्यान बिलकुल भी नहीं जा रहा है। कोई भी होमगार्ड अधिकारी से अपनी बात कहने का दुस्साहस नहीं कर पाता। क्योंकि वह जानता है कि अगर साहब से सिर उठाकर बात भी की तो सीधा नौकरी से बर्खास्त! इसी बजह से वह फटी नुची वर्दी को पहनकर ही अपनी ड्यूटी करने को मजबूर हैं।
कई होमगार्डों के जेहन में प्रश्न कुलाचें भर रहे हैं कि अब तो होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह उन्हीं के जिले से हो गये हैं, क्या उनको वर्दी समय पर मुहैया करा पायेंगे।
जिला कंपनी कमांडर राजकिशोर ने जेएनआई को बताया कि 14 फरवरी 2009 में उनकी तैनाती जनपद में हुई थी तब से लेकर आज तक होमगार्ड विभाग को वर्दी मुहैया नहीं करायी गयी। होमगार्ड की वर्दी का कपड़ा होमगार्ड मुख्यालय से ही सीधा भेजा जाता है। जिसको तीन वर्षों से जनपद के होमगार्डों को वितरण नहीं किया गया है।