एसोसिएशन ने बंद करायीं घटियाघाट पर खुली सर्राफा दुकानें

Uncategorized

फर्रुखाबादः वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा एक्साइज डयूटी में की गयी एक प्रतिशत कर बढ़ोत्तरी के विरोध में सर्राफा व्यवसायी कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते सर्राफा बाजार भी बीते पांच दिनों से बंद है। घटियाघाट पर सर्राफा दुकानें खोले व्यापारियों को एसोसिएशन के सदस्यों के पहुंचने पर दुकाने बंद करनी पड़ीं।

तू चल मैं आता हूं की कहावत घटियाघाट के सर्राफा व्यापारियों ने आज सत्य साबित कर दी। जहां एक ओर पूरे जनपद के सर्राफा व्यापारी केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाये गये उत्पाद कर को वापस लेने को लेकर बीते पांच दिनों से प्रदर्शन कर वित्तमंत्री के पुतले फूंक रहे हैं तो वहीं घटियाघाट चौराहे पर स्थित सर्राफा दुकानदार गरिमा ज्वैलर्स, गंगापार ज्वैलर्स व क्षत्रिय ज्वैलर्स की दुकानें खुली होने की सूचना पर एसोसिएशन ने दुकानों को तत्काल बंद कराया। व्यापारी हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में जुटे रहे।