मंत्री नरेन्द्र सिंह से भेंट कर विकलांग 25 मार्च को रखेंगे अपनी समस्यायें

Uncategorized

फर्रुखाबादः रिप्स निर्धन विकलांग सेवा शिक्षण संस्थान आवास विकास के प्रांगण में संस्था का विकलांग जागरूकता शिविर प्रति रविवार के स्थान पर आज से प्रति बुधवार को होगा। 255वें विकलांग जागरूकता शिविर में विकलांग पेन्शन, रेल पास, विवाह अनुदान एवं सहायक उपकरणों के फार्म भरवाये गये।

उपस्थित विकलांगों ने यह तय किया कि नरेन्द्र सिंह यादव राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से 25 मार्च को ओपी लॉन कादरीगेट में संस्था के विकलांगजन अपनी मांगों को लेकर मिलेंगे। संस्था अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह फौजी तथा प्रबंधक सरोज ने उम्मीद जताई कि उपेक्षित से पड़े विकलांगों का दर्द मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समझेंगे। हमें अपनी परेशानी उनके सामने रखनी है।

शिविर में ऊधन सिंह, जगवीर सिंह, सत्यप्रकाश, अनिरुद्व, बृजेश कुमार, मनोज, भूरे सिंह, संतोषी, आरती, कामिनी, अन्जू, गुड्डी, कीर्ति, वीरेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द्र पाल, चांदनी, रेनू तथा जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।