संबंधित मतदान केंद्र पर सर्वाधिक वोट जितेंद्र सिंह यादव को मिले थे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधान सभा चुनाव के मतगणना आंकड़ों के अनुसार जहां एक ओर सपा समर्थक वीरपुर के ग्रामीणों पर कांग्रेस को वोट न देने के आरोप में कहर ढा रहे हैं, वहीं मजे की बात यह है कि उस मतदान केंद्र पर सर्वाधिक वोट जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी डा. जितेंद्र सिंह यादव को मिले थे।

मतदान केंद्र संख्या 297 प्राथमिक पाठशाला दनियापुर में बीरपुर, नगला पूठा व हमीरपुर के मतदाता वोट डालते हैं। मतगणना आंकड़ों के अनुसार यहां पर कुल पड़े 983 वोटों में से सर्वाधिक वोट 239 जनक्रांति पार्टी के डा. जितेंद्र सिंह यादव को, दूसरे नंबर पर 213 वोट सपा के नरेंद्र सिंह यादव को, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के कुलदीप गंगवार को 194 व बसपा के महावीर राजपूत को 155 वोट मिले थे। अब सवाल यह उठता है कि यदि मुस्लिमों ने कांग्रेस को व शाक्यों ने महावीर राजपूत को वोट दे भी दिये तो वहां डा. जितेंद्र सिहं यादव को मिले सर्वाधिक 239 वोट किस जाति के थे। कहीं नगला पूठा के यादव अपने इसी भितरघात को छिपाने के व सपा विधायक की नजदीकी हासिल करने के लिये यह सब तो नहीं कर रहे हैं।

297-दनियापुर म0 सिरौली

प्रा0 पा0 दनियापुर पश्चिम

1.वीरपुर म0 सिरौली
2.पूठा नगला म0सिरौली
3.हमीरापुर म0सिरौली

मतदान केंद्र की संख्या व नाम

कुलदीप गंगवार

नरेन्द्र सिंह यादव

महावीर सिंह

सुशील कुमार शाक्य

डा0 जितेन्द्र सिंह यादव

कुल

297.प्रा0 पा0 दनियापुर पश्चिम

194

213

155

147

239

983