फर्रुखाबादः समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये बेरोजगारी भत्ते की घोषणा का गोलमाल बेरोजगार नव युवक नहीं समझ पा रहे हैं। चुनावी घोषणा के अनुसार मात्र 35 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके किन्तु बेरोजगार युवक व युवतियों को ही बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था की जायेगी।
समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये चुनावी घोषणापत्र में उन्होंने इस बात को स्पष्ट रूप से लिखा है कि सभी सरकारी सेवाओं में भर्ती की उम्र 35 वर्ष होगी और 35 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके किन्तु बेरोजगार नौजवानों को ही बेरोजगारी भत्ते की धनराशि उपलब्ध हो पायेगी।
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने चुनाव से पहले जो घोषणा जनता के सामने घुमाकर की थी कि सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इस योजना का लाभ समाजवादी पार्टी को बखूबी हुआ। जिसका असर सामने है। युवाओं ने आगे आकर समाजवादी पार्टी को वोट इसलिए दिया कि सरकार बनने पर कम से कम कुछ धनराशि तो अवश्य मिलेगी।
लेकिन न इस बात का खुलासा रोजगार कार्यालय का कोई कर्मचारी कर रहा है और न ही प्रशासन कि फिलहाल 35 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार युवक व युवतियां ही बेरोजगारी भत्ता पाने के पात्र हैं। यदि इस बात का खुलासा कर दिया जाये तो कम उम्र के युवा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लम्बी लाइनों में शायद ही लगें। वैसे रोजगार दफ्तर के कर्मचारी अक्सर काम न होने की बजह से मक्खियां मारते बैठे रहते थे। कार्यालय में भीड़ का रजिस्ट्रेशन कराने का उद्देश्य ही एक मात्र बेरोजगारी भत्ते की धनराशि पाना है।