कम राशन व वेतन अंतराल को लेकर शिक्षक नेताओ ने दी आंदोलन की चेतावनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बेन्नर तले बी.एस.ए कार्यालय के बहार आयोजित बैठक में विद्यालयों को कम मिडडे मिल व वेतन अंतराल को लेकर शीघ्र उचित कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी शिक्षको ने दी है|

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों को मात्र 25% ही राशन मिल पा रहा है| जिससे बच्चो के लिए मिड डे मिल बनाना बहुत टेडी खीर है| इसके बबुजूद भी हमलोग पूरा प्रयास करते है लेकिन इसकी जांच के लिए आय अधिकारी प्रशासन को सही सुझाव न देकर बल्कि उल्टा अध्यापको को ही प्रताड़ित किया जाता है| जिससे अध्यापको पर मानसिक तनाव बन जाता है|

राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 2009 से 2012 तक वेतन में काफी अंतराल है| जिसको शीर्घ अगर ठीक न किया गया तो पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ आन्दोलन करेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी|

बैठक में इस दौरान मुनीश दीक्षित, ओमकार सिंह अध्यक्ष नवाबगंज, पियूष कटियार अध्यक्ष कमालगंज, राजेश गंगवार अध्यक्ष रोशनाबाद, मनोज गंगवार महामंत्री बढपुर, राजीव गंगवार अध्यक्ष कायमगंज, राकेश राठौर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, संगरक्षक सोहवरन सिंह गंगवार आदि लोग मौजूद रहे|