बुरे फंसे फौजी भाई, सर पर साइकिल रखकर जान छुड़ाई

Uncategorized

फर्रुखाबादः रोजगार कार्यालय के बाहर लगी भीड़ में बैंक जाने के लिए निकले राजपूत रेजीमेंट के कुछ फौजी भाई भीड़ में इतने बुरे फंसे कि उन्हें महिलाओं की तो सुननी ही पड़ी वहीं मजबूरी में साइकिल सर पर रखकर भीड़ से बाहर निकलना पड़ा।

पुलिस ने चारो तरफ से आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। क्योंकि भीड़ अधिक देख लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। तभी सर पर हैट और वर्दी पहने फौजी बड़ी तैश में भीड़ के अंदर इस उम्मीद पर घुस गये जैसे वह बड़े आराम से भीड़ का सीना चीर अपनी जगह पर पहुंच जायेंगे।

लेकिन सुबह से भूखी प्यासी युवतियों का गुस्सा सातवें आसमान तब पहुंच गया जब सैनिक ने उन पर लाठी चला दी। इस बात को लेकर युवतियां फौजी पर उखड़ गयीं और उसे जमकर खरी खोंटी सुना डाली। मौके की नजाकत भांप फौजी ने साइकिल को अपने सिर पर उठा कर वहां से खिसकना ही उचित समझा।