पंजीकरण के लिए आये बेरोजगारों ने दीवार तोड़ी, कई चुटहिल

Uncategorized

फर्रुखाबादः बेरोजगारों को भत्ता देने की  घोषणा के साथ सत्ता में लौटी समाजवादी पार्टी के नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से पूर्व ही  रोजगार दफ्तर में एक बार फिर रौनक लौट आ गयी है। कई दिनों बाद खुले रोजगार दफ्तर में आज युवक-युवतियों की भारी भीड़ उमड़ी। धक्कामुक्की में रोजगार दफ्तर की बाहरी गैलरी की दीवार गिर जाने से कई घायल हो गये।

फतेहगढ़ स्थित रोजगार कार्यालय के बाहर सुबह पांच बजे से ही रजिस्ट्रेशन फार्म लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दफ्तर तकरीबन साढ़े 10 बजे खुला। इससे पहले ही फतेहगढ़ कोतवाली मार्ग व स्टेट बैंक वाली गली पूरी तरह से जाम हो चुकी थी। दफ्तर खुलते ही युवाओं ने फार्म लेने के लिए एक दूसरे को धक्का देकर हटाने का प्रयास किया। तो वहीं कुछ दूसरे युवाओं के ऊपर चढ़कर खिड़की पर पहुंचने का प्रयास करते दिखे।

इसी दौरान धक्कामुक्की में रोजगार दफ्तर की दीवार फार्म लेने आये युवाओं पर गिर पड़ी। जिससे कई युवा चुटहिल हो गये। पुलिस काफी दूर खड़ी तमाशा देख रही थी। काफी देर बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को काबू करने का प्रयास किया। इसी दौरान कई युवा पुलिस से भी भीड़े। भीड़ काबू होते न देख मौके पर सीओ सिटी फोर्स के साथ पहुंचे और भीड़ जैसे तैसे दिन भर भारी नियंत्रित करने में जूझती रही।