गंभीर बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज: मुलायम सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबादः समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज आवास विकास मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में सपा सत्ता में आती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा, छात्राओं को 25 हजार रुपये व युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जायेगा।

मुलायम सिंह यादव आज चुनावी जनसभा के दौरान अपना चुनावी पिटारा खोलते हुए बोले कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कोई भी व्यक्ति दुखी नहीं रहता। उन्होंने किसानों की तरफ खजाना खोलते हुए कहा कि किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा। किसी किसान की जमीन नीलाम नहीं होने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि छात्राओं को इंटर मीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने पर 25 हजार रुपये दिये जायेंगे। कैंसर किडनी, लीवर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का सपा सरकार बनने पर मुफ्त इलाज किया जायेगा। युवाओं को लालीपाप देते हुए मुलायम सिंह बोले कि सपा सरकार में हर युवा को रोजगार मुहैया कराया जायेगा और जिन्हें रोजगार नहीं दे पाये उन्हें एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सपा अन्य पार्टियों जैसे झूठे वादे नहीं करती। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह यादव, उर्मिला राजपूत, जमालुद्दीन सिद्दीकी, अजीत कठेरिया के अलावा भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।