प्रचार के लिए कांग्रेस ने लिया संतों व अभिनेत्रियों का सहारा

Uncategorized

फर्रुखाबादः कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद की चुनावी सभा को संबोधित करने आयीं दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व अभिनेत्री नगमा ने जनसभा को संबोधित किया। मंच पर अभिनेत्री को देखकर युवाओं में उसकी एक झलक पाने की होड़ लग गयी।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी व कांग्रेस से फर्रुखाबाद सदर क्षेत्र से प्रत्याशी लुईस खुर्शीद की चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे आध्यात्मिक गुरू सतपाल जी महाराज व दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ ही अभिनेत्री नगमा खान भी मंच पर मौजूद रहीं।

शीला दीक्षित के साथ हेलीकाप्टर में बैठकर नगमा क्रिश्चियन कालेज मैदान में पहुंचीं। नगमा को देखकर भीड़ में मौजूद युवा उसकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाने की बात भाजपा कर रही है। लेकिन अभी तक मंदिर क्यों नहीं बना।
मायावती को निशाने पर लेते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि मायावती ने दलितों के नाम पर वोट मांगे व कई बार सरकार बनायी। लेकिन दलितों का कोई सुधार नहीं हुआ। सुधार तो मायावती ने अपना किया है। वह कहां से कहां तक पहुंच गयीं। उन्होंने राहुलगांधी की बात को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में भेजा गया केन्द्र का पैसा मूर्तियों में मायावती ने खर्च किया।
उन्होंने 22 साल पहले के कांग्रेस के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी उस दौरान जितना विकास हुआ उतना ही विकास अभी तक है। वर्तमान व पूर्व में रही सरकारों ने सिर्फ प्रदेश का विनाश ही किया है।

कांग्रेस की सरकार न रहने पर किसानों को आलू का सही दाम न मिलना, छपाई उद्योग बंद होना, जाति धर्म के नाम पर वोट मांगना अब आम बात हो गयी है।
अध्यात्मिक गुरू सतपाल जी महाराज ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जितनी स्वच्छ छवि की और कोई सरकार नहीं है। उन्होंने अपने अनुयायियों को कहा कि सभी कांग्रेस को वोट करें।

वहीं अभिनेत्री नगमा ने शायराना अंदाज में कहा कि-
जो उनको जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है यहीं अपना आशियां बनाने की।
अभिनेत्री ने अपील की कि कांग्रेस प्रत्याशी को चुनें उनके जैसा अनुभवी और कोई नहीं हो सकता। नगमा ने कहा कि अगर विकास चाहिए तो कांग्रेस ही चुनें।
इस दौरान मंच पर सांसद व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन, पुन्नी शुक्ला के अलावा अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।