काश! किसानों की मौत पर आंसू बहाती सोनिया: रामदेव

Uncategorized

योग गुरु बाबा रामदेव के कांग्रेस के प्रति तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। उन्होंने बटला हाउस कांड पर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बयानों का उपहास उड़ाते हुए कहा कि आतंकियों के एनकाउंटर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रो पड़ीं, लेकिन बुंदेलखंड में भुखमरी से त्रस्त किसानों की आत्महत्याओं पर उनके आंसू कभी नहीं बहे। कांग्रेस को भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पार्टी करार देते हुए योग गुरु ने कहा कि विदेश में जमा काला धन वापस लाने में जो अड़ंगा है उसे जड़ से उखाड़ फेंकना है।

सोमवार को जेपी शर्मा इंटर कॉलेज मैदान में मतदाता जागरण अभियान के दौरान बाबा ने बाटला हाउस मामले पर सोनिया के आंसुओं को घडि़याली करार दिया। बाबा रामदेव ने कहा देश में दैवीय आपदा, भुखमरी व कुपोषण से हर दिन सैकड़ों लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं, तमाम लोग आतंकियों की गोली का निशाना बन जाते हैं, तब सोनिया गांधी के आंसू नहीं निकलते।

कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी बताते हुए कहा कि यह न तो हिंदुओं की हितैषी है न ही मुसलमानों की। भीड़ के आगे सुप्रीम कोर्ट में सरकार के हलफनामे की प्रति लहराते हुए कहा कि यह तो मुसलमानों ही नहीं राष्ट्र के भी विरोध में है। यह बात इस रिपोर्ट में उल्लिखित है। काले धन के मुद्दे पर कहा कि वर्तमान में देश की पूंजी काले धन के रूप में विदेशों में जमा है।