गणतंत्र-दिवस पर में डीएम-एसपी ने ली परेड की सलामी, बच्चों ने प्रस्तुत किये मनमोहक कार्यक्रम

Uncategorized

 


फर्रुखाबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिस लाइन परेडग्राउंड पर झंडारोहण के उपरांत डीएम व एसपी ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को पुलिस लाइन परेडग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने झंडारोहण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को उड़ाया व तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे व पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने पुलिस गार्ड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन ग्राउंड पर ही विभिन्न विद्यालयों से बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।