जुमे की नमाज के बाद होगा हाथी का नामांकन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश में सत्तारुढ़ दल बसपा के चारों प्रत्याशी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एस साथ सादगी के साथ नामांकन करने जायेंगे। नामांकन के संबंध में तैयारियों के लिये बसपा के तीन-तीन कोआर्डिनेटरों ने यहां डेरा डाल रखा है।

विधान सभा चुनाव में प्रत्याशियों के विषय में अनिश्चितता को दूर करने व जनात से सीध संकेत देने की दृष्टि से बसपा ने प्रारंभिक चरण में ही नामांकन करादेने की रणनीति बनायी है। जाहिर है कि बसपा के प्रत्याशी इतनी बार बदले गये की नामांकन दाखिल होने तक प्रत्याशियों में आत्मविश्वास पनपने में कठिनाई आ रही है। पार्टी के अंदर ही अभी दूसरे दावेदार भी आलाकमान के पास सक्रिय हैं। इसी को देखते हुए पार्टी ने शुरूआती दौर में ही नामांकन करने की योजना बनायी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार चारों प्रत्याशी एक साथ अपराह्न जुमे की नमाज के बाद सादगी के सथ कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन करेंगे।