कायमगंज(फर्रुखाबाद) : अलीगंज विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस से रज्जनपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिये जाने से नाराज आधा सैकडा से अधिक कांग्रेसी सत्यपाल समर्थक कांग्रेसी रविवार शाम करीब चार बजे सलमान के आवास पर पहुंचे और सत्यपाल को टिकट न मिलने पर नाराजगी जताते हुये उनका घेराव कर दिया। इस दौरान श्री खुर्शीद ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ता मानने को तैयार नही हुये। उन्होने साफ लहजे में कहा कि यदि प्रत्याशी न बदला गया तो अलीगंज में कांग्रेस की खटिया खड़ी हो जायेगी।
कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद कानून मंत्री ने कहा कि टिकट वितरण में उनका कोई रोल नही है। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा दिग्विजय सिंह व राहुल जी निर्णय लेते है। यदि मैं प्रदेश अध्यक्ष ही होता तो इस पर विचार करता। लुईस के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को टिकट दे दिया गया है। फिलहाल सत्यपाल को टिकट न दिये जाने से उनके समर्थक काफी नाराज थे।
अमृतपुर विधान सभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज राधवेंद्र सिंह के समर्थकों ने रविवार सायंकाल फतेहगढ़ कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला फूंक दिया। रामू समर्थकों ने सलमान के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। इस अवसर पर बब्लू यादव, पप्पू, सोनू, रविंद्र, देवेश आदि मौजूद रहे।