सलमान ने भी साधा मायावती के हाथियों पर निशाना

Uncategorized

फर्रुखाबादः कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने समर्थकों के साथ अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद के चुनावी प्रचार में जनता को सम्बोधित करते हुए मायावती सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।

फर्रुखाबाद के मोहल्ला बंगशपुरा में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में आयोजित सलमान खुर्शीद की सभा में कानून मंत्री ने मायावती सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मायावती ने बच्चों के हक का पैसा मूर्तियों में लगा दिया। पहले हाथी को बनवाने का खर्चा फिर हाथी को ढकने का खर्चा, फिर हाथी को खोलने का खर्चा ऐसे न जाने कितने खर्चे मायावती ने बेफजूल में ही कर डाले।

जनसभा को संबोधित करते-करते अचानक उनकी नजर सामने खेल रहे बच्चों पर पड़ी तो उनकी व लुईस खुर्शीद की आंखों में आंसू आ गये। सलमान खुर्शीद ने कहा कि बच्चों के मुस्कराते चेहरे देखकर उन्हें अपनी स्व0 बेटी आयषा की याद आ रही है। आज से तकरीबन 10 वर्ष पूर्व ऊपर वाले ने वह नन्हां फूल मुझसे छीन लिया था। इसी क्रम में सलमान खुर्शीद ने कहा कि अब मेरे लिये चुनाव में बचा ही क्या है और चुनाव लोग लड़ते क्यों हैं। जब चंद लम्हों में आदमी सब कुछ खो देता है तो फिर मेरा मन चुनाव में नहीं लग रहा है। लेकिन जनता के स्तर को ऊपर उठाने के लिए सत्ता का होना बहुत आवश्यक है। जिसके लिए कांग्रेस की सरकार बनाना बहुत जरूरी है। कांग्रेस की सरकार बनते ही जिले की तस्वीर बदल दी जायेगी।

कांग्रेस की सदर प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने जनता को अपने मोबाइल की ताकत का ऐहसास कराते हुए कहा कि आप लोग अपने उत्पीड़न की शिकायत के लिए मेरे पास एक फोन करके तो देखो, फिर मैं आपको अपने मोबाइल की ताकत दिखाती हूं। लुईस ने कहा कि खूबसूरत शहर कोई सपना नहीं है वल्कि हमारा हक बनता है और यह हक हम लोग मिलकर ले लेंगे। मैं यदि विधायक बनी तो बच्चों के लिए अच्छे विद्यालय, खेल का मैदान आदि चीजों की व्यवस्था मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता मुझे एक मौका तो देकर देखे। उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान करें।

इस दौरान बंगशपुरा के अलावा शहर में ही मित्तू कूंचा में जीतू मिश्रा के यहां लोगों से सलमान खुर्शीद व लुईस ने मुलाकात की। दोनों कार्यक्रमों में वसीम अंसारी, नयाब खां, पुन्नी शुक्ला, शेर अफगन आफाक, गोपाल सारस्वत, कुक्कू चौहान आदि मौजूद रहे।