मैनपुरी मिड-डे मील घोटाला: पूर्व डीएम सच्चिदानंद दुबे लखनऊ से गिरफ्तार

Uncategorized

DM Sachidanand Dubeyगाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में वर्ष 2011 सामने आए 19 करोड़ के मिड-डे मील घोटाले में फरार तीन आईएएस अफसरों में से एक पूर्व डीएम सच्चिदानंद दुबे को केंद्रीय जाँच एजेंसी (सीबीआई) ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार दोपहर को सीबीआई ने रिटायर्ड आईएएस को गाजियाबाद की विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया गया। इस मामले में दस में छह आरोपी सरेंडर कर चुके हैं। इनमें मैनपुरी के पूर्व डीएम दिनेश चंद्र शुक्ला को जेल हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैनपुरी में 2011 में जांच के दौरान तत्कालीन डीएम रणवीर प्रसाद ने 19 करोड़ से अधिक के मिड-डे मील घोटाले का खुलासा किया था। तत्कालीन सीडीओ सतीश कुमार और एडीएम शेषनाथ की जांच रिपोर्ट पर डीएम ने शासन को मामले की रिपोर्ट भेजी थी। उधर, मिड डे मील का भुगतान रोकने के बाद गाजियाबाद की सर्च संस्था के निदेशक विवेक सुदर्शन ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने मामला गंभीर मानते हुए इस घोटाले की सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे। सीबीआई कोर्ट ने पूर्व डीएम सच्चिदानंद दुबे, पूर्व सीडीओ जेबी सिंह और हृदय शंकर चतुर्वेदी सहित पूर्व बीएसए केडीएन राम की कुर्की के आदेश शनिवार को दिए थे।

रिटायर्ड आईएएस सच्चिदानंद दुबे के खिलाफ मिड डे मील घोटाला प्रकरण की सुनवाई गाजियाबाद स्थित सीबीआई विशेष कोर्ट में चल रही है। विगत दिनों सीबीआई कोर्ट ने आरोपी के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। शनिवार की शाम को लखनऊ के गोमतीनगर में सीबीआई ने छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक यहां सच्चिदानंद दुबे के घर से 51 लाख रुपया कैश बरामद हुआ था। तभी पता चला कि मैनपुरी के मिड-डे-मील घोटाले में भी दुबे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हैं। सीबीआई टीम ने आरोपी आईएएस अफसर को गाजियाबाद की विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि मैनपुरी में वर्ष 2008 से लेकर 2011 तक मिड डे मील योजना में 6 करोड़ 39 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। उस समय सचिदानंद दूबे मैनपुरी के डीएम थे। घोटाले की जांच सीबीआई ने की थी। सीबीआई ने सचिदानंद को जांच में दोषी पाया था। उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी थी। फिर भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]