मृतक आश्रित शिक्षको का हवा में हो रहा सेबारत प्रशिक्षण

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

bsa 3फर्रुखाबाद: जनपद में तैनात आधा सैकड़ा मृतक आश्रितों को सेवारत प्रशिक्षण देने के नाम पर भी बेसिक शिक्षा विभाग में खेल चल रहा है| एक तरफ डायट प्राचार्य ने मृतक आश्रितों को प्रशिक्षण देने से मना कर दिया है वही मृतक आश्रित शिक्षक ने अभी तक अपने मूल विधालय में चार्ज नही लिया है जबकि तनख्वाह उनके खातो में जा रही है|
शासन ने आदेश दिया था की जो भी शिक्षक मृतक आश्रित में आते है उन्हें तत्काल सेवारत प्रशिक्षण दिया जाये| जिसके बाद जनपद के पचास में से 18 शिक्षको को 12 जुलाई को डायट में प्रशिक्षण दिया जाना था| लेकिन इससे पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डायट में तैनात अभी शिक्षको को अपने विधालयो में तैनाती के आदेश दिये| जिसके बाद जब मृतक आश्रित शिक्षक प्रशिक्षण लेने डायट पर गये तो उन्हें डायट प्रचार्य की तरफ से यह कहकर मना कर दिया की उनके पास प्रशिक्षको की कमी है| जिसके बाद डायट प्राचार्य ने सभी मृतक आश्रित शिक्षको को छिवरामऊ डायट पर जाने के लिए लिख दिया लेकिन वंहा भी उन्हें मना कर दिया गया|
फिलाहल दोनों डायट से मना किये जाने के बाद भी शिक्षको ने अभी तक अपने मूल विधालयो में अपनी उपस्थित दर्ज नही की है| वही वह मुफ्त में सरकारी पैसे का लुफ्त उठा रहे है|