अशक्तता को मतदान के आड़े न आने दें

Uncategorized

फर्रुखाबादः  रिप्स निर्धन विकलांग सेवा शिक्षण संस्थान आवास विकास के प्रांगण में रिप्स संस्था के साप्ताहिक 247वें विकलांग जागरूकता शिविर में संस्था अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी धीरेन्द्र सिंह फौजी ने दूर दराज से आये लगभग आधा सैकड़ा विकलांगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि चुनाव में मतदान करने से लोकतन्त्र मजबूत होता है लिहाजा सभी विकलांग लोग चाहे वो कितने भी अशक्त हों लेकिन चुनाव के दिन किसी की मदद लेकर मतदान करने जरूर जायें।

चुनाव आयोग से संस्था की तरफ से गुजारिश भरी अपील भी की गयी कि चुनाव में मतदान के दिन सभी तरह के विकलांगों को बूथ तक लाकर मतदान कराने के बाद विकलांगों को उनके घर वापसी हेतु सुगम वाहन की व्यवस्था सुनिश्चिित किये जाने से मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और विकलांगों को भी महसूस होगा कि हम भी समाज के अभिन्न अंग हैं। समाज की मुख्य धारा में हैं। शिविर में मुख्य रूप से प्रबंधक सरोज राठौर, आनन्द्र बाबू राही, सुभाषचन्द्र, बृजेश यादव, संगम बाथम, आरती देवी, चांदनी, विकास, कौशलेन्द्र, प्रेम सिंह, आमोद सिंह, कमलेश शर्मा, जगवीर सिंह, मालती, मनोज तथा कुसुमलता पाठक समेत आधा सैकड़ा विकलांगजन मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रेमचन्द्र पाल ने की। संचालन धीरेन्द्र सिंह फौजी ने किया।