पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदान में ठिठुरन बढ़ने की संभावना

Uncategorized

 देश के पहाडी इलाके जहां बर्फ की चादर से ढक गए हैं , वहीं मैदानी इलाकों में रुक -रुक कर हो रही बारिश ने सिहरन बढ़ा दी है । कश्मीर , हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में एक -दो दिनों में फिर से बर्फ बारी की संभावना है । माना जा र हा है कि पहाड़ी इलाको में बर्फ बारी के बाद मैदानी इलाकों में  ठिठुरन और बढ़ेगी।

नए साल के साथ ही कोहरे ने भी अपना असर दिखाते हुए पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर कुछ दिन और चलेगा। वहीं कोहरा भी आन वाले 48 घंटों में बढ़ेगा। पिछले साल के अंत में ठंड का उतार -चढ़ाव जारी रहा। साल 2012 के पहले दिन से ही उत्तर भारत के कई शहरों में जारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। पिछले दो दिनों से ठंड , बारिश व कोहरा लोगों के लिए आफत बन गया है । देश के पहाड़ी  इलाकों में बर्फबारी व लगातार तापमान शून्य से नीचे बने रहने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं । श्रीनगर में पारा न्यूनतम के नए शिखर पर पहुंच रहा है । कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में इस सप्ताह बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है । कश्मीर में बर्फ बारी के मद्दे नजर राज्य में हिमपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बहरहाल मैदानी इलाकों में लोग बारिश व कोहरे से परेशान हैं । पंजाब व हरियाणा के कई शहरों में कोहरे की मार लोगों को सहनी पड़ी मध्य प्रदेश में बारिश के साथ ओले पड़ने से किसान की मुश्किलें बढ़ी हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में  इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है । उनकी गेंहू की फसल के लिए यह बारिश सोने की तरह बरसी है। आलू व तम्बाकू की फसलों को वर्षा व ओलों से अवश्य नुकसान हुआ है।