छात्रवृत्ति फार्म भरने में समस्याओं को लेकर छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में छात्रवृत्ति फार्म आन लाइन भरवाने के निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से दिये गये हैं। जिससे शासन स्तर से ही बेबसाइट भी जारी कर दी गयी है। लेकिन आन लाइन फार्म भरवाने में छात्र छात्राओं को विभिन्न सायबर कैफे के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। परेशान छात्राओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया गया है।dn student

डीएन डिग्री कालेज फतेहगढ़ की लगभग एक दर्जन छात्रायें शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां पर उन्होंने पत्र सौंपते हुए कहा कि शासन द्वारा छात्रवृत्ति योजना में नित नये नियम लागू किये जा रहे हैं। जिससे छात्र छात्राओं को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्र छात्राओं को बीते महीनों से ही सायबर कैफे व बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके बाद भरा हुआ फार्म कालेजों में जमा किया जाना है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जबकि इससे पहले छात्रों को मात्र फार्म भरकर कालेज में देना होता था। छात्रवृत्ति पाना अब छात्रों के लिए कठिन हो गया है। जिससे एक बार फार्म भरवाने के बाद छात्रों की छात्रवृत्ति प्रत्येक वर्ष उसी खाते में दी जानी चाहिए। जिससे हर वर्ष आय प्रमाणपत्र बनवाने आदि की झंझट से गरीब छात्रों को बचाया जा सके।

इस दौरान स्वीटी श्रीवास्तव, उपासना, मधु, रेनू, शालिनी, ज्योति, दिव्या, बबिता, गुंजन, मीनू, पूनम, सत्यवती, प्रिया, अंजली, नित्यांजली, दीपिका, आकांक्षा, किरन, माधुरी, ममता, उपासना, आरती, दीप्ती, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।