पुरानी रंजिश में चली गोलिया दो छात्र घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के ग्राम पत्यौरा में पुरानी रंजिश को लेकर कई राउंड फायर हुए जिसमे १८ वर्षीय गौतम उर्फ़ ब्रजेश सोमवंशी पुत्र महेश पाल व गोविन्द पुत्र द्रग्वेंद्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गए|

गौतम के पिता महेश पाल ने बताया कि मेरा गाँव आतर सलेमपुर कोतवाली फतेहगढ़ में है व मैं गेल विभाग में ड्राईवर हूँ मेरा पुत्र गौतम मेरे भाई रमेश सिंह के यहाँ नवाबगंज में महावीर इंटर कालेज में कक्षा ११ का छात्र है व पत्यौरा का ही परिवार का लड़का गोविन्द राजेन्द्र इंटर कालेज में कक्षा १२ का छात्र है आज सुबह गाँव के ही पूर्व सैनिक कनाही सिंह का उसके परिवारी हरवेन्द्र से पुरानी रंजिश को लेकर कन्हई सिंह से विवाद हो गया|

मामला ज्यादा बढता देख कन्हई सिंह ने हरवेन्द्र सिंह को गली गलौज देना शुरू कर दिया जिसपर मामला बढता देख कन्हई सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों को भी बुला लिया| हरवेन्द्र किसी तरीके से भागने कामयाब तो हो गया लेकिन कन्हई सिंह व उसके पुत्र अशोक कुमार जो कि वर्तमान में फ़ौज में है ने हरवेन्द्र को भागता देख पीछे से अपनी दो लाईसेंसी बन्दूको से ताबड़तोड़ फायरिंग करदी जिससे यह घटना देख रहे गौतम के सर में गोली लग गयी व गोविन्द को मारपीट में गंभीर चोटे आई परिजनों ने तत्काल दोनों छात्रों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ गौतम की हालत चिंताजनक बनी हुई है|