जहर खुरानी ने ढाबा व्यवसायी से 50 हज़ार उडाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजस्थान के सिकर एससी कालोनी निवासी प्रकाश पुत्र बरबहादुर का जहर खुरानियो ने सिगरेट में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके पास रखे ५० हजार रूपए उड़ा दिए|

प्रकाश ने बताया कि वह जयपुर से कल बू संख्या यु पी २७ टी २१५३ से पलिया आया व पलिया से आते समय किसी अज्ञात स्थान पर सिगरेट में नशीला पदार्थ मिलकर पिलाने से प्रकाश बेहोश हो गया| जब प्रकाश की आँख खुली तो वह लोहिया अस्पताल में था प्रकाश ने बाताया कि वह मैस चलाने का काम करता है जहर खुरानी ने बेहोश होने के बाद प्रकाश कि पेंट कि जेब में रखे ५० हजार रूपए निकाल लिए इसके अलावा बेग में रखे कपडे व अन्य सामान भी जहर खुरानी ने निकाल लिया|

फिलहाल प्रकाश नशे की हालत में लोहिया अस्पताल ने भर्ती है|