रोंग नम्बर इश्क के बाद फरार प्रेमी युगल हरिद्वार में मिले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अभी लगभग डेढ़ माह पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चीनीग्रान निवासी अहमद की पुत्री रेशमा व थाना कायमगंज के जटवारा निवासी सलीम पुत्र सगीर में रोंग नम्बर पर आकस्मिक सम्पर्क हो गया। उसके बाद बात करते-करते प्रेम परवान चढ़ा तो दोनो घर से भाग गये। युवती के पिता अहमद ने 13 मार्च को शहर कोतवाली में रेशमा की गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

आज जो खुलासा प्रेमी युगलों ने किया उससे बाकई में सच्चे प्रेमी होने की एक जीती जागती मिशाल बनती दिखायी दी। पुलिस ने भी आज दोनो प्रेमी युगलों की बात को दिलचस्पी से सुनने के बाद दोनो के पक्ष में ही फैसला करने की बात कही। युवक सलीम ने बताया कि वह अपने मित्र शिराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी करीमगंज जहानगंज के साथ हरिद्धार के रोशनाबाद की एक फैक्ट्री में काम करते थे जहां शिराज के मोबाइल से बात करने के दौरान सलीम का सम्पर्क रेशमा से हो गया। दोनो प्रेमी युगल आपस में मोबाइल से ही प्यार मोहब्बत की बातें कई दिनों तक करते रहे। लेकिन दोनो ने एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा।

काफी दिन गुजर जाने के बाद आखिर दोनो ने शादी करने का मन बनाया। लेकिन एक दूसरे को देखे बगैर ही सिर्फ फोन के द्वारा की गयी बात से ही सहमत बन गयी। फोन पर ही दोनो ने योजना बनाकर फर्रुखाबाद बस अड्डे पर एक दूसरे से मुलाकात की। दोनो के साथ सलीम का दोस्त शिराज भी था। बस अड्डे पर आकर दोनो ने एक दूसरे के होने का पक्का वादा कर लिया और वहीं से बस पकड़कर वापस हरिद्धार चले गये।

हरिद्धार में दोनो ने कलियर शरीफ नामक मस्जिद में निकाह कर लिया और साथ-साथ रहने लगे। इधर रेशमा के पिता अहमद रेशमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा चुके थे और पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। दोनो के मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिये गये और पुलिस को आखिरकार सुराग मिल गया।

बीती रात तिकोना चौकी इंचार्ज श्रीकृष्ण गुप्ता ने हरिद्धार में जाकर दोनो को हिरासत में ले लिया। आज शहर कोतवाली में प्रेमी युगलों से पुलिस ने पूछताछ की। उम्र के हिसाब से दोनो बालिग पाये गये।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से निकाहनामा की रसीद मिली है उसकी जांच की जायेगी। अगर रसीद वैध पायी गयी तो दोनो का निकाह मान्य कर लिया जायेगा। फिलहाल सलीम के पिता सगीर लड़की को अपनाने के लिए तैयार हैं। लड़की को आज महिला थाना भेज दिया गया।