कायमगंज(फर्रुखाबाद): कटरी क्षेत्र की जमीन अवैध कब्जा जमाए पंजाब प्रान्त के सरदारो का आतंक फिर शुरू हो गया है। गत दिनो जिला प्रशासन के चलाये गये अभियान से खफा अवैध कब्जा जमाये इन लोगो ने बीती रात ताबडतोड फायरिंग कर ग्रामीणों को भगा दिया और उनकी सैकड़ो बीघा गेहुं की फसल जोत कर चौपट कर दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को भाकियू नेताओ के साथ एसडीएम से भेट की और सरदारो के खिलाफ कार्यवाही न होने पर आन्दोंलन की चेतावनी दी।
कटरी क्षेत्र मे कब्जा जमाये सरदारो के खिलाफ गत दिनो एसडीएम महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे चलाये गये अभियान के दौरान तीन अवैध कब्जेदारो को पुलिस ने गिरफतार कर लिया था। इस धटना से नाराज सरदारो व उनके साथियों ने बीती रात क्षेत्र के गांव बडा गांव दोसपुर मे फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीणों पर तावडतोड फायरिंग कर दी जिससे भयभीत किसान अपने अपने घरो को भाग गये इस दौरान अवैध कब्जेदारों ने उनकी सैकडो बीघा गेहंू की फसल जोतकर चौपट कर दी। सोमवार सुबह होते ही ग्रामीणों ने मामले की जानकारी मिलने पर भाकियू नेता लक्ष्मी शंकर जोशी तहसील पहुंचे और क्षेत्र के किसानों को यहां बुला लिया करीब आधा सैकडा किसान तहसील परिसर पहुंचे जहा उन्होने सरदारो के आतंक को लेकर जमकर नारे बाजी की गांव कृष्णपाल ने बताया कि सरपंच मंत्री अवधेश पप्पू नेकसे महेश सियाराम रामनिवास व सुरेश ने घटना को अंजाम दिया है गांव के ही बलवीर ने बताया कि घटना के बाद गांव के लोग दहशत मे र्है यदि समय रहते इन लोगो के विरूद्ध कार्यवाही न हुई तो वह लोग आन्दोलन करने को मजबूर हो जायेगे। भाकियू नेता के नेतृत्व मे ग्रामीण एसडीएम से मिले। एसडीएम महेन्द्र कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पुलिस बल को मौके पर भेज कर उन्हे पकड़वाया जायेगा और उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।