बदमाशों से छूटा अपहृत पहूंचा चौकी, पुलिस ने तीन को दबोचा

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद) : तीन बीघा जमीन जबरियां लिखाने को दबंग बदमाशों ने ग्रामीण का अपहरण कर लिया।दबंगो के चुंगल से छूटकर ग्रामीण पुलिस चौकी जा पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीण सलमान को अगवा करने वाले तीन लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नबाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला वेग निवासी 60 वर्षीय सलमान गत रविवार को अपने खेत पर काम कर रहा था। उसी समय पड़ोसी गांव रैपुरा के रहने वाले इन्दंरमुनि व मोहन बाइक से उसके खेत पर पहुंचे और सलमान को जबरियां बाइक पर बिठा लिया। बाइक पर बिठाने के बाद यह लोग अगवा कर मोहन की ससुराल गांव नगला गोदाम ले गये। जहां पूरी रात उसे कमरे मे बन्दं रखा सोमवार सुबह इन्द्रमुनि मोहन व राधे सलमान को धमकाकर तहसील लाये सलमान के नाम तीन बीघा खेत अपने नाम कराने के लिये वकील के बिस्तर पर कागजी कार्यवाही करा रहे थे उसी समय मौका पाकर सलमान तीनों के चुंगल से भाग खड़ा हुआ जब तक अगवा करने वाले कुछ समझ पाते तब तक वह पुलिस चौकी जा पहुंचा। इस दौरान उसने वहा मौजूद चौकी पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने तहसील मे छापा मारकर अगवा करने वाले तीनों दवंगों को दवोच लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही र्हैै। सलमान ने बताया की वह सीधा साधा व्यक्ति है। यह लोग उसका खेत जबरियां बिना रूपए दिये अपने नाम कराना चाहते है।