लोकपाल ड्राफ्ट को दे रहे हैं अं‍तिम रूप: खुर्शीद

Uncategorized


सूत्रों के अनुसार, लोकपाल बिल लोकसभा में बुधवार को यानी 21 दिसंबर को पेश हो सकता है। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि कहा जा रहा है कि बिल में सीबीआई एक स्‍वायत्‍त संस्‍था होगी और सीबीआई को सरकारी नियंत्रण से मुक्‍त करने की कोशिश की जा रही है। जबकि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोमवार रात तक अंतिम ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा। श्री खुर्शीद ने कहा कि सरकार किसी के दबाव मे नहीं है और लोकपाल बिल के ड्रॉफ्ट को अंतिम रुप दिया जा रहा है। अधिकारी लोकपाल पर ड्राफ्ट तैयार करने में लगे हैं।

लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री एवं वित्त मंत्री की मौजूदगी में नॉर्थ ब्लॉक में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा प्रयास है कि विधेयक इसी सत्र में लाया जाए। हम किसी के दबाव में ऐसा नहीं कर रहे हैं। कुछ पार्टियों का मानना है कि इस पर और बहस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधेयक का मसौदा तैयार है और इसे जल्द ही प्रधानमंत्री तथा कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। खुर्शीद ने कहा कि मसौदा बिल्कुल तैयार है, अब केवल कैबिनेट को इस पर विचार करना है जो प्रधानमंत्री के देखने के बाद किया जाएगा।

उन्होंने इस बात का भी स्पष्ट संकेत नहीं दिया कि लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए शीतकालीन सत्र को बढ़ाया जाएगा अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए कई अधिकारी तीन रात से कार्यालय में ठहरे हुए हैं। खुर्शीद ने कहा कि हमारे कई अधिकारी तीन रात से सोए नहीं हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह उनके जागे रहने की आखिरी रात होगी। केंद्रीय मंत्री खुर्शीद ने यह भी कहा कि इसी सत्र में सशक्‍त लोकपाल बिल लाने की पूरी कोशिश है। इस मसले पर सरकार किसी के दबाव या किसी की इच्‍छा से काम नहीं कर रही है।

सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने आज लोकपाल विधेयक के मसौदे में सुधार किए और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के मुताबिक इसे संसद के मौजूदा सत्र में पेश किया जाएगा। खुर्शीद ने कहा कि गृहमंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता में मंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक में हमने मसौदे में सुधारों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमें मसौदे में सुधार के निर्देश मिले थे और हमने सुधार किए हैं।