एक ही दिन में लोहिया अस्पताल के गेट पर दो प्रसव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जननी सुरक्षा योजना की पोल वैसे तो लुका छिपी का खेल है लेकिन इसने आज इस योजना की जमकर पोल खोल दी| दोपहर बाद से लेकर शाम तक दो महिलाओं का गेट पर प्रसव हो गया|

बड़े-बड़े स्वास्थ्य सेवाओं का दाबा करने वाले लोहिया अस्पताल के सभी दावे खोखले हो गए| जब आज दो महिलओं का प्रसव गेट पर ही हो गया| दोपहर बाद मऊदरवाजा थाने के अंतर्गत आकलगंज निवासी २२ वर्षीय सुमन पत्नी नरेन्द्र के प्रसव गेट पर ही हो गया था| लेकिन डाक्टरों के दवाव में उसने प्रसव गेट पर होने से इंकार कर दिया|

वहीं एक मामला सिमट भी नहीं पाया था कि करीब ६:३० बजे २० वर्षीय नीलम पत्नी अनूप तिवारी खुटिया कमालगंज के गेट पर ही प्रसव हो गया| आनन् फानन में अस्पताल कर्मियों ने उसे प्रसव वार्ड में ले जाकर भर्ती किया| नीलम की आशा नीमा तिवारी ने बताया कि प्रसव पीड़ा की सूचना नीलम की सास प्रीटी देवी ने दी थी लेकिन टैक्सी से लाने से प्रसूता के धक्के अधिक लगे जिससे उसके गेट पर ही प्रसव हो गया|

बहाना कोई भी हो लेकिन आज हुए दोनों प्रसव की घटनाओं ने जन्ननी सुरक्षा योजना की पोल खोल कर रख दी है| हर आदमी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड रहा है|