राहुल के फर्रुखाबाद रुकने तक बीच गंगा में आहूतियां देगा सर्वोदय मित्र मंडल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के फर्रुखाबाद आने के दौरान सर्वोदय मित्र मंडल के लक्ष्मण सिंह अपने समर्थकों के साथ बीच गंगा में नाव पर बैठकर तब तक हवन करेंगे जब तक राहुल गांधी जिले की सरहद से बाहर नहीं हो जाते|

लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने बताया कि कल से राहुल गांधी की जन सभा समाप्ति तक सर्वोदय मित्र मंडल सत्याग्रह कर नावों पर सवार होकर करीब १०:३० बजे घटियाघाट पर बीच गंगा में नाव पर बैठकर आहूतियां देंगें| लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कांग्रेस सरकार में पेट्रोल महंगा, किसानों द्वारा आत्महत्या का मुख्य कारण कांग्रेस ही है|

जिस कारण सर्वोदय मित्र मंडल राहुल गांधी की यात्रा के विरोध में यह गंगा के बीच में हवन पूजन का आयोजन कर रहा है| राहुल गांधी के जाने के बाद जहां जहां भी राहुल की जन सभाएं होंगी व राहुल गांधी ठहरेंगें हर स्थान को राहुल के जाने के बाद सर्वोदय मित्र मंडल के कार्यकर्ता गंगा जल से छिड़काव कर उस जगह को पवित्र करेंगे|