20 लाख की लागत से बना सरस हाट भवन उदघाटन से पहले जर्जर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवाबगंज के रमापुर दवीर का सरस हाट भवन उदघाटन का इन्तजार करते करते जर्जर होने लगा है| जिसको ठेकेदार भुगतान के चक्कर में जहां तहां सीमेंट चिपकाकर धूल झोंकने में लगे हैं|

वर्ष २००९-१० में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास परिषद् लखनऊ द्वारा २० लाख १४ हजार की लागत से बनाया गया सरस हाट भवन अमानक निर्माण के कारण मात्र एक वर्ष में ही टूटने लगा है| जिससे सम्बंधित ठेकेदार के द्वारा अपनी जेब गर्म करने का साक्ष्य खुद सफ़ेद हांथी बना सरस हाट बता रहा है|

भवन की फर्सें टूटी व कई फुट ऊंची घास, तीन सेड भी जगह-जगह से टूट गयी| नलों की टोटी लोगों ने निकालकर अपने घरों में लगा ली| जब इस भवन का उयोग ही नहीं था तो फिर इसे बनाने का क्या कारण ? भवन में करीब २० दुकाने हैं जो अभी भी खुलने का इन्तजार कर रही हैं| प्रशासन की पैनी नजर अभी तक इस नव निर्मित भवन की दुर्दशा पर नहीं पडी|

क्षेत्र के जानवर भवन में घुसकर विचरण करते हैं व अपनी रातें भवन की छतों के नीचे रंगीन करते हैं|