सर्व शिक्षा अभियान का खेल विद्यालय में बजीफा और न ही मिड डे मील

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवाबगंज ब्लाक के कुतुबुद्दीनपुर के जूनियर हाई स्कूल में दो वर्ष से न बजीफा मिला और न ही दो माह से मिड डे मील| जिसको लेकर छात्रों के परिजनों में काफी रोष है|

जूनियर विद्यालय कुतबुद्दीनपुर में हेड मास्टर विश्वनाथ यादव, सहायक अध्यापक जयवीर सिंह व अशोक ३६ बच्चों को पढ़ाते हैं| जहां पिछले दो साल से बच्चों को बजीफे के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुयी और न ही करीब २ माह से बच्चों को मिड डे मील दिया गया| इससे ज्यादा अधिकारियों की मिली भगत और क्या होगी?

विद्यालय की दुर्दशा देखते ही बनती है विद्यालय परिसर में जानवर चरते व गंदगी(गोबर ) करते घूमते हैं| उसी गोबर को ग्रामीणों ने कंडे के रूप में विद्यालय परिसर व गेट पर बड़े-बड़े ढेर लगा रखे हैं| जिस कारण विद्यालय के अन्दर घुसना बच्चों के लिए मुश्किल कार्य हो गया है| विद्यालय में पढने वाली बच्चियां नन्ही, रजनी, मीना, संगीता शिल्पी आदि ने बताया कि विद्यालय में पढाई के समय पर भी जानवर चरते हैं| काफी दिनों से स्कूल में खाना तथा बजीफा नहीं मिला है|

प्राथमिक विद्यालय कुतबुद्दीनपुर में ७८ बच्चों पर तीन किलो राशन

फर्रुखाबाद: ब्लाक नवाबगंज के कुतबुद्दीनपुर प्रायमरी पाठशाला के 78 बच्चों पर मात्र तीन किलो राशन शिक्षा विभाग की तरफ से उपलब्द कराया गया है| जिससे बच्चों को मिड डे मील खिलाने में काफी दिक्कत आ सकती है|

हेड मास्टर अवधेश कुमार ने बताया कि राशन न होने की जानकारी एनपी आरसी महावीर सिंह को दे दी गयी है|