क्षेत्रीय व व्यापारियों ने की विधुत आपूर्ति शहरी कराने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर व भोपत पट्टी वार्ड संख्या 9 की विधुत आपूर्ति शहरी कराये जाने की मांग को लेकर स्थानीय क्षेत्रवासियों ने चेयर मैन मनोज अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा|

मोहल्ला श्याम नगर व भोपत पट्टी के लोगों ने बिजली विभाग की चल रही आँख मिचौली के चलते व विधुत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र के ढिलाबल फीडर से एक सप्ताह दिन व एक सप्ताह रात में दिए जाने व मनमानी कटौती होने से आजिज होकर विधुत आपूर्ति शहरी कराये जाने की मांग की|

वही आलू व्यापारियों ने बताया कि बिजली की इस कटौती के चलते आलू मंडी तक अन्धेरा बना रहता है| जिस कारण लूट व दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है| ग्रामीण क्षेत्र के फीडर ढिलाबल से मिल रही बिजली एक सप्ताह दिन में आती है तो एक सप्ताह रात में उसमे से भी कटौती के चलते हम सभी स्थानीय लोग काफी परेशान रहते हैं|

क्षेत्रवासी संजू, ब्रजेश चौहान, आमनरेश सक्सेना, जितेन्द्र कुमार जाटव, रोहित कश्यप, प्रदीप सागर, मुकेश कुमार, रोहित मौर्या, सुनील राजपूत, पुष्पेन्द्र राजपूत, अजय कटियार, ब्रजेश गुप्ता, अनुज गुप्ता, अवनीश, गुड्डू आदि लोगों ने वार्ड संख्या ९ की विधुत सप्लाई शहरी कराये जाने के सम्बन्ध में एमएलसी मनोज अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा|