नहर कटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद क्षेत्र के पास नहर कटने से वहां के आसपास इलाकों में पानी घुस गया जिस कारण सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी है|

क्षेत्र के ग्राम अद्दूपुर, करनपुर गंतारा व महमदपुर धनी सहित कई ग्रामों में नहर के कट जाने से सैकड़ों एकड़ तैयार खड़ी फसल जलमग्न हो गयी| वहां के ग्रामीणों ने बताया कि नहर के कटने की सूचना अवर अभियंता रमेश चन्द्र, हल्का इंचार्ज बीके सिंह व वीरेंद्र कुमार को दिए जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा|

नहर कटने की सूचना मिलते ही हम ग्राम वासी मौके पर पहुंचे और स्वयं इसे रोकने का प्रयास भी किया लेकिन पानी का बहाव इतना तेज है कि इसे रोका भी नहीं जा पा रहा है| जिस कारण आसपास के इलाकों में पानी घुस गया और खेतों में खड़ी तैयार फसल बरवाद हो गयी|