अकेला चिराग गुल हो जाने से मच गया कोहराम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: घर का अकेला चिराग गुल हो जाने से इलाके में कोहराम मच गया|

थाना जहानगंज क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से छात्र उदित प्रताप सिंह की मौत हो गई| उदित ग्राम सितौली निवासी अरुण प्रताप सिंह का ८ वर्षीय इकलौता पुत्र था| वह सेंट लारेंस पब्लिक स्कूल कक्षा १ का छात्र था| स्कूल की बस ने उदित व उसकी बड़ी बहन महिमा तथा चचेरे भाई अमन प्रताप को ग्राम नौधापुर की पुलिया पर उतारा| वहाँ से महिमा उदित को साइकिल पर बिठाकर घर जा रही थी|

रास्ते में नौधापुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने साइकिल में टक्कर मार दी| दुर्घटना होते ही चालक ने ट्रैक्टर को जहानगंज मार्ग से नाला बघार की ओर भगाया| ग्रामीणों ने पीछाकर निर्माणाधीन स्कूल के पास ट्रैक्टर चालक व ट्राली पर सवार दो मजूदरों को पकड़ लिया|

दुर्घटना में उदित की तुरंत ही मौत हो गई जिससे इलाके में कोहराम मच गया| गुस्साए लोगों ने ड्राईवर की पिटाई कर दी| थाने के दरोगा उमराव ड्राईवर को छुडाकर थाने ले गए| इसी बात से गुस्साए लोगों ने मार्ग पर बैलगाड़ी खड़ी कर जाम लगा दिया| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दरोगा ने चालक से रुपये लेकर ट्रैक्टर की स्टेरिंग को खराब करवा दिया जिससे यह सावित हो सके कि तकनीकी कमी से दुर्घटना हुयी है|

ववाल होने की सूचना मिलने पर कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुँच गई| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र व मजिस्ट्रेट सीपी उपाध्याय ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया| जबकि ग्रामीणों ने दरोगा उमराव पर लापरवाही व रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर मौके पर बुलाने की मांग की|

बताया गया कि पड़ोसी गाँव कन्तला निवासी मेहरवान का पुत्र कंचन ट्रैक्टर को चला रहा था|