फेसबुक पर प्यार मैसेजों की बौछार, जनाब बचे जाने से सरकारी ससुरार

Uncategorized

मेरठ। मेरठ में अजब प्रेम की गजब कहानी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जिसने यह साबित कर दिया कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्‍यार का परवान किस तरह चढ़ रहा है। मामला पीटर और सीमा के लव स्‍टोरी का है। पूरे प्रकरण को ज्‍यादा ना घुमाते हुए आपको बताते चलें कि पीटर और सीमा की दोस्‍ती फेसबुक के जरिये हुई। दोनों की यह जवां दोस्‍ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। परिणाम की बात करें तो पीटर को उसका प्यार तो नहीं मिल पाया, लेकिन फेसबुक ने उसके हवालात जाने का इंतजाम जरूर कर दिया। यानि फेस (चेहरा) देखा नहीं और प्यार में बुक (गिरफ्तार) हो गया।

फेसबुक से हुए इस प्यार की दास्ता भी काफी दिलचस्प है। होटल मैनेजमेंट का छात्र पीटर जॉन फेसबुक के माध्यम से कुछ महीने पहले मेरठ की लड़की सीमा (बदला नाम) के संपर्क में आया। फेसबुक पर सीमा को पीटर ने पहले मैसेज भेजकर दोस्ती जताई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने फेसबुक पर ही एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिए। अब दोनों ओर से एसएमएस की बौछार होने लगी। दो दिन पहले सीमा घर से बगैर बताए कहीं चली गई। सीमा के लापता होते ही उसके परिजन काफी परेशान हुए। सीमा का मोबाइल घर पर ही छूट गया था।

घरवालों ने जब मोबाइल चेक किया तो उसमें पीटर नाम के एक लड़के का सबसे अधिक मैसेज मिला। घरवालों ने शक के आधार पर पीटर के मोबाइल पर दूसरी लड़की से फोन कराया। फोन पर पीटर से जिस लड़की से बात कराई गई, उसने पीटर को मेरठ बुलाया। फोन करने वाली लड़की को सीमा समझकर पीटर ने मेरठ आने का वायदा किया। वायदे के मुताबिक बुधवार को पीटर मेरठ पहुंचा। लड़की के बताए पते पर पीटर सीमा का इंतजार कर रहा था।

तभी मेरठ पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पीटर से सीमा के विषय में पूछा गया तो उसने कहा कि वह तो उससे मिला ही नहीं। पीटर हवालात में पहुंचता इससे पहले ही पता चला कि सीमा दिल्ली में अपनी मौसी के यहां है। परिजनों ने सीमा से फोन पर संपर्क करके पीटर के विषय में पूछताछ की। तो उसने अपनी और पीटर की कहानी बयां की। परिजनों ने इस पर सीमा को जमकर फटकारा। परिजनों ने जब पीटर से पूछा तो उसने बताया कि मैसेज करके उसने गलती कर दी है। पीटर की गलती मानने पर परिजनों ने रिपोर्ट वापस ले ली, लेकिन पीटर की जुबां पर यह बात जरूर रही कि वह सीमा से प्यार करता है।