सीएमओ ने हरी झंडी दिखा एड्स जागरूकता रैली को किया रवाना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता लाने के लिए नव जाग्रति सेवा संस्थान की तरफ से सरस्वती वाल विद्या मंदिर पुल मंडी विद्यालय में सीएमओ डॉ कमलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया व हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया|

एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूरे स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई संस्थाएं जनपद में कार्यरत हैं| जिसके परिणाम स्वरुप पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष HIV पोजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आयी है| आज सुबह करीब ११ बजे सीएमओ डॉ कमलेश कुमार, अपर सीएमओ डॉ राजवीर, एसएम ओ डब्लू एच ओ डॉ विक्रम गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों की रैली को रवाना किया गया|

इस दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सीएमओ ने जानकारी दी कि एड्स का एकमात्र बचाव जानकारी है जिसके लिए रैली व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाता है| रैली फतेहगढ़ के मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर विद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुयी| विद्यालय में जाग्रति सेवा संस्थान के संस्थापक अमित सिसोदिया, अल मदद सोशल बेलफेयर सोसाईटी के व्यवस्थापक रहीस खान, समाज सेवक सुनील गांधी आदि ने रैली के दौरान बच्चों का उत्साह वर्धन किया|

अतुल गुप्ता व डॉ विशाल अग्रवाल के चिकित्सालयों पर एड्स जागरूकता कैम्प में जन मानस को कंडोम के साथ-साथ प्रचार सामिग्री देकर जागरूक किया गया| इस दौरान रैली में भाग लेने वाले बच्चों को कापी, पेन व बिस्कुट बांटे गए|

इस दौरान राहुल कुमार श्रीवास्तव, पीयूष पवन दीक्षित, नेहा शुक्ला, आकांक्षा अग्निहोत्री, रूहे अनवर, डॉ अरुण कुमार पाण्डेय. डॉ सुरेन्द्र सिंह राठौर, उमेश चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे|