मतदाता बनने के लिए फोटो देने से कतरा रहीं महिलायें

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान यह खुलासा हुआ कि क्षेत्र की महिलायें मतदाता बनने के लिए बीएलओ और लेखपालों को फोटो मुहैया कराने से कतरा रही हैं। इस पर डीएम व एसडीएम ने सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह बूथों की बस्ती में जाकर महिलाओं को समझायें और उनसे फोटो प्राप्त कर मतदाता लिस्ट में शामिल करें।dm pawan kumar - dm - DM

जिलाधिकारी पवन कुमार ने फतेहगढ़ स्थित पीडी महिला डिग्री कालेज में पहुंचकर बूथ लेवल अफसरों के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया गया। बीएलओ द्वारा महिलाओं को मतदाता के रूप में फार्म नम्बर 6 भरकर पंजीकरण की कार्यवाही करायी गयी। अभियान की हकीकत जानने पहुंचे जिलाधिकारी ने महिला बीएलओ की कार्यवाही का बारीकी से निरीक्षण किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

अध्यापक सरोज यादव और बीएलओ ने डीएम को बताया कि बूथ संख्या 115 पर कुछ महिलायें मतदाता तो बनना चाहती हैं लेकिन फोटो नहीं दे रही हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी राकेश पटेल को निर्देशित किया कि वह स्वयं व लेखपाल के साथ जाकर महिलाओं को समझायें और उनसे फोटो प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि 25 नवम्बर को मतदाता निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का आखिरी दिन है। सभी फार्म जो उनके पास भरे उपलब्ध हैं व आवश्यक रजिस्टर, सर्वे रिपोर्ट शाम पांच बजे तक जमा करें।

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल व पीडी महिला डिग्री कालेज की प्रचार्या प्रीती यादव भी मौजूद रहीं।