प्रदेश के 42 संसदीय क्षेत्रों में प्रचार को उतरेंगे मोदी

Uncategorized

Modi Mulayamयूपी से सर्वाधिक भाजपा के सांसद जिताने का टारगेट पाने को नरेंद्र मोदी 42 संसदीय क्षेत्रों में प्रचार को उतरेंगे। जमानत गवां बैठे नेताओं को लोकसभा चुनाव में नहीं आजमाया जाएगा। प्रत्याशी चयन में हैसियत, उम्र और जातीय समीकरणों के साथ वैचारिक पृष्ठभूमि का विशेष ध्यान रखेंगे। गांवों में पकड़ मजबूत बनाने पर भाजपा का ज्यादा जोर रहेगा। किसानों और पिछड़े वर्ग को लुभाने के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा निर्माण के लिए मंदिर आंदोलन की तर्ज पर गांव गांव से लोहा एकत्रित किया जाएगा। संगठन की तस्वीर और तासीर बदलने को नए चेहरों पर दांव लगाने का इरादा है। मोदी एजेंडा लागू करने को तैयार ‘एक्शन प्लान’ में नामधारी नेताओं के स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी।
[bannergarden id=”8″]
राजधानी में तीन दिनी प्रवास के दौरान प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों का मन टटोलने के बाद प्रभारी अमित शाह ने स्थानीय संगठन की कार्यशैली में बड़े बदलाव लाने के संकेत दिए। दरअसल विगत दो लोकसभा चुनावों के नतीजों से सबक सीखी भाजपा इस बार यूपी में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। चुनाव की शुरुआती तैयारियों से लेकर संगठनात्मक गतिविधियों पर भी केंद्रीय नेताओं की निगरानी रहेंगी। आठों क्षेत्रों में केंद्रीय नेता बतौर प्रभारी रहेंगे। तीनों सह प्रभारियों को क्षेत्रीय जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसके तहत बुंदेलखंड क्षेत्र में सतेंद्र कुशवाहा, काशी में रामेश्वर चौरसिया और त्रिवेंद्र रावत को बृज क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है, शेष अन्य पांच क्षेत्रों में भी जल्द प्रभारियों की तैनाती कर दी जाएगी।
[bannergarden id=”11″]
प्रभारी अमित शाह 21 जून से क्षेत्रीय बैठकों का सिलसिला अवध क्षेत्र से शुरू करेंगे। क्षेत्रीय पदाधिकारियों से सम्पर्क के बाद जिला स्तरीय बैठकें होगी। शाह का बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर रहेगा। युवाओं को आगे लाकर उन्हें अहम जिम्मेदारी भी सौंपने की तैयारी है ताकि सपा एवं कांग्रेस के युवा एजेंडा का जवाब दिया जा सकें।

नरेंद्र मोदी 20 जून को अयोध्या में?

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को अयोध्या में आयोजित नृत्यगोपाल दास के अमृत महोत्सव में भाग लेने की उम्मीद है। आयोजकों के मुताबिक नरेंद्र मोदी के आगमन की प्रारम्भिक सहमति मिल चुकी है। 18 जून से 22 जून तक चलने वाले समारोह में मोदी समर्थक संतो का जमावड़ा रहेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, शिवराज चौहान व स्वामी रामदेव भी अमृत महोत्सव में भाग लेंगे। उधर नरेंद्र मोदी का युवाओं के बीच एक बड़ा कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित करने की तैयारी है।

26 को बनारस में गिरफ्तारी देंगे शाह

भाजपा के राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले जेल भरो आंदोलन के तहत अमित शाह 26 जून को बनारस में गिरफ्तारी देंगे। इसके अलावा अन्य केंद्रीय नेताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर गिरफ्तारियां देने का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। जेल भरो आंदोलन 26 से 30 जून तक चलेगा। अवध क्षेत्र में 26 जून को लखनऊ जिला व महानगर, उन्नाव, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, बाराबंकी में भाजपाई जेल भरेंगे। 28 जून को रायबरेली, सीतापुर, फैजाबाद, बलरामुपर तथा 29 जून को हरदोई, गोण्डा, अम्बेडकरनगर में जेल भरो आंदोलन होगा। 30 जून को फर्रुखाबाद में जेल भरी जाएगी|