साठ साल सत्ता में रही कांग्रेस है ज्यादा जहरीली: मोदी

Uncategorized

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजस्थान में की चार रैलियों में कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नहीं कांग्रेस ने सबसे ज्यादा जहर फैलाने का काम किया है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मैडम कहती है कि सत्ता जहर है।

अब मैं पूछता हूं कि सत्ता में जबसे अधिक कौन रहा और सबसे ज्यादा जहर किसने पिया? जब सबसे ज्यादा जहर चखा है, तो ज्यादा जहर कौन फैला सकता है? मोदी ने कहा कि जहर फैलान चुनावी मुद्दा है क्या? इसके बजाय अपने काम का हिसाब दो। मोदी ने बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, कोटा व अंता चार चुनावी सभाएं कीं।

मोदी ने सवाल उठाया कि वे कहते हैं कि मोदी जहर घोल रहा है, लेकिन मैंने क्या कभी किसी को जहर दिया है। उन्होंने कहा कि शहजादे गरीबों की बात करते हैं, लेकन दिल्ली में उनके बंगले की दीवार से सटी झुग्गी-झौंपडिय़ों में 800 परिवार रहते हैं और वहां दो शौंचालय हैं।

मोदी ने कहा कि गरीबों की मालाएं जपनेवालों ने कभी नजदीक रहनेवाले गरीबों की चिंता नहीं की। बस, चुनावी माहौल में गरीबों के घर में घुसकर फोटो जरूर खिंचवाते हैं।

वादा तोडऩे वालों से नाता तोड़ो

मोदी ने कहा कि कांग्रेस वादा तोडऩेवाली नहीं, बल्कि धोखा देनेवाली पार्टी है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 100 दिन में महंगाई घटाने के नाम पर वोट मांगे थे। लेकिन पांच साल हो गए महंगाई बढ़ ही रही है। मोदी आह्वान किया कि कांग्रेस ने वादा तोड़ा है, आप कांग्रेस से नाता तोड़ लो।

इस देश की जनता वादा तोडऩे वाले को तो इक बार माफ भी कर देती पर कांग्रेस ने तो देश के साथ धोखा किया है। धोखा करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि इस चुनाव में ऐसा बटन दबाओ कि उनको को सजा मिले, जिससे फिर धोखाधड़ी नहीं कर पाएं। मोदी ने कहा कि सोनिया, राहुल व प्रधानमंत्री अपने भाषणों में महंगाई पर बात क्यों नहीं करते?

आदिवासियों को केवल वोटर मानती है कांग्रेस

मोदी ने कहा कि आजादी के बाद आदिवासियों की किसी ने सुध ली थी, तो वे थे अटल बिहारी वाजपेयी। उन्होंने सरकार में आते ही आदिवासी मंत्रालय बनाया और अलग से बजट की व्यवस्था की। कांग्रेस आजादी के बाद से कितने ही साल सत्ता में रही, लेकिन अटलजी से पहले कभी आदिवासियों की सुध नहीं ली।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आदिवासियों को केवल वोटर ही मानती है। कांग्रेस पार्टी ने देश को एक परिवार की बपौती बना दिया है। देश के लिए शहीद होने वालों की शहादत को भुलाकर सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार का महिमामंडन किया जा रहा है।

मोदी ने आदिवासी समुदाय के योगदान को याद करते हुए कहा कि कहा कि मामा बलेश्वर मरीबों के मीसहा थे। उन्होंने कहा कि गुजरात और राजस्थान में पसीने का रिश्ता है और यहां के लोग गुजरात में काम करने जाते हैं।

सिब्बल पर निशाना
मोदी ने बिना नाम लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब सूखी रोटी के बजाय अब रोटी के साथ दो सब्जियां भी खाने लग गए, तो उन्हें दुख है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता, जिनसे कोई आंख मिलाने की हिम्मत नहीं करता, वे कहते हैं कि पहले आदिवासी, दलित और शोषित अब अच्छा खाना खाने लगे हैं, इस कारण महंगाई बढ़ गई है। इस विद्वान मंत्री ने ऐसा कहकर गरीबों के पेट पर लात मारी है।