UPTET 2011- 7 दिसंबर के बाद डायट से मिलेंगे अंकपत्र सह प्रमाणपत्र

Uncategorized

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से सात दिसंबर के बाद बांटे जाएंगे। परीक्षा संपन्न होने के बाद परिषद ने इस संबंध में तैयारी तेज कर दी है। अंकपत्र सह प्रमाणपत्र का प्रारूप शासन को भेजा जा चुका है, जिसे मंजूरी भी मिल गई है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश में पहली बार आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम 25 नवंबर की देर रात जारी किया गया था। परिणाम के बाद अब सफल अभ्यर्थी टीईटी के अंकपत्र सह प्रमाण पत्र के लिए यूपी बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं। अभ्यर्थियों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि प्रमाणपत्र कब और कहां से मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन ने बताया कि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र का वितरण प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के डायट से सात दिसंबर, 2011 के बाद किया जाएगा। अभ्यर्थी ने जिस मंडल मुख्यालय से परीक्षा दी है, वहीं के डायट कार्यालय से प्रमाणपत्र ले सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रवेशपत्र की मूल प्रति, तथा फोटो पहचानपत्र दिखाना होगा।

हालांकि, सचिव उत्तर प्रदेश शासन, अनिल संत द्वारा सात सितंबर, 2011 को माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक को जारी दिशा-निदेश में कहा था कि परीक्षाफल घोषित होने के एक माह के अंदर सभी चयनित अभ्यर्थी प्रमाण पत्र मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों से दिया जाएगा।

क्या सूचनाएं होंगी प्रमाणपत्र में

प्रमाणपत्र यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों की तरह ही होंगे। इसी में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों का विवरण, टीईटी पास का प्रतिशत, वैधता अवधि, जन्मतिथि नाम, पिता का नाम व स्तर का विवरण होगा। प्रमाणपत्र में अभ्यर्थी की फोटो भी होगी।