सम्पत्ति के विवाद में बाबा ने पौत्री का गला काटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी रामप्रकाश राजपूत की 18 वर्षीय पुत्री रीना का गला उसके बाबा रामकेशव ने उस समय काट दिया जब वह रात में अपने घर पर सो रही थी। इसी दौरान बाबा रामकेशव ने रीना के गले में बका (धारदार हथियार) से प्रहार कर गर्दन काट दी।

रामप्रकाश राजपूत ने बताया कि उसके पिता रामकेशव ने मेरे बचपन के दौरान दूसरी शादी कर ली थी। मेरी सगी मां बचपन में ही गुजर गयी थी। इसके बाद रामकेशव मेरे साथ सही ढंग से पेश नहीं आते थे। बीते कुछ दिनों पूर्व मैने अपनी पुत्री 18 वर्षीय रीना का विवाह बलबीर पुत्र माधौराम निवासी बासर शाहजहांपुर से तय कर दी।

20 अप्रैल को पुत्री की बारात आने वाली थी। इसी दौरान मेरे पिता रामकेशव ने अपना खेत 9 लाख रुपये में बेच दिया। जिस रुपये में से मैने पुत्री के विवाह के लिए कुछ पैसों की मांग की। जो मेरी सौतेली मां के पुत्र सर्वेश और पिता रामकेशव को नागवार गुजरी। तो उन्होंने मुझे हिस्से देने से इंकार कर दिया। लेकिन मन ही मन वह मुझे रास्ते से हटाने की सोचने लगे।

बीती रात मैं और मेरी पुत्री रीना आंगन में चारपाई पर सो रहे थे। तभी अचानक रामकेशव व सौतेला भाई सर्वेश, बहनोई सर्वेश, सतीश आदि कई लोग घर में धारदार हथियार लेकर आ गये और रामकेशव ने मेरी पुत्री रीना को मुझे समझकर दबोच लिया। बके से उसकी गर्दन पर जान से मारने की नियत से जोरदार प्रहार किये। लेकिन तब तक रीना के चीखने चिल्लाने पर हम सभी लोग जाग गये। जिस पर रामकेशव व सर्वेश के अलावा अन्य सभी लोग मौके से फरार हो गये। घायल अवस्था में रीना को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामप्रकाश राजपूत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अमृतपुर थाना में रिपोर्ट लिखायी है।

थानाध्यक्ष अमृतपुर ने बताया कि घटना के सम्बंध में एनसीआर दर्ज कर ली गयी है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जायेगी। उन्होंने बताया कि रामप्रकाश अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। रामप्रकाश पर लगभग आधा दर्जन मुकदमें चल रहे हैं। पिछले वर्ष ही रामप्रकाश ने अपने पुत्र के गायब होने की मनगढ़त कहानी गढ़ी थी।