शराब पीकर युवक की नाले में गिरने से मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घमंडी कूंचा निवासी ३० वर्षीय युवक धीरज मिश्रा पुत्र वीरेंद्र मिश्रा की दारू के नशे में नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी|

बूरा वाली गली स्थित दारू के ठेके के पास नाले में गिरे युवक की मौत की खबर सुनते ही घटना स्थल पर काफी भीड़ एकत्र हो गयी| लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी| क्योंकि मृतक का सर नाले के पानी में था व पैर जमीन पर थे| जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी|

सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने युवक को बाहर निकाला तब तक भी उसकी पहचान करने वाला कोई नहीं था| पुलिस ने शव को अज्ञात में लोहिया अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया| जहां से मृतक को पोस्टमार्टम हॉउस भेजा गया| तब तक मृतक के परिजनों को सूचना मिल गयी|

मृतक के भाई नंदू ने शव की पहचान धीरज मिश्रा पुत्र वीरेंद्र मिश्रा के रूप में की| नंदू ने बताया कि धीरज रेलवे रोड स्थित गुप्ता रेडिओ की दुकान पर काम करता था व दारू पीने का आदी था| धीरज के पांच वर्ष का एक लड़का व तीन साल की एक लड़की है| शव का पोस्टमार्टम डॉ ब्रजेश ने किया जिसमे धीरज की मौत अधिक दारू पीने व नाले में डूबने से हुयी है| सर पर हल्की चोटें पायी गयीं|