पल्सर बाइक न मिलने से जीजा ने साले का सर फोडा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी २८ वर्षीय अंकित मिश्रा पुत्र महेश मिश्रा को जीजा विनय दुबे पुत्र राम नरेश दुबे व उनके भाईयों ने हांकी-डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया|

घायल अंकित मिश्रा ने बताया कि उसने अपनी बहन प्रीती की शादी दो वर्ष पूर्व किराना बाजार पक्कापुल निवासी विनय दुबे पुत्र राम नरेश दुबे से की थी| उस दौरान विनय दुबे उचित साध नामक एक व्यापारी के यहाँ फर्रुखाबाद में नौकरी करता था| शादी में चैन व अंगूठी विनय मिश्रा को दी थी व मेरी बाइक की बात भी तय हुयी थी जिसको मै नहीं दे पाया|

शादी के बाद जीजा विनय ने अंगूठी व चैन यह कहकर वापस कर दी कि यह बजन में हलकी है| मुझे एक पल्सर बाइक व ६५ हजार रुपये चाहिए जिसको मै देने में असमर्थ हूँ जिसके चलते आयेदिन मेरा व विनय दुबे में विवाद होता रहता था| आज शाम को मै पक्कापुल स्थित छोटे मिश्रा की पान की दुकान पर पान खाने गया था तभी अचानक विनय दुबे व उसका भाई गुड्डू, सोनू हांकी डंडा लेकर आ धमके| गाली-गलौज कर लाठी डंडे व् हांकी से पीटकर सर फोड़ दिया| आनन्-फानन में परिजनों ने घायल अंकित मिश्रा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर अंकित मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुयी है|