शादी के मंगल मुहूर्त और जगह की कम‍ी

Uncategorized

देश के प्रमुख शहरों के मैरिज पैलेस और होटलों में बुकिंग के लिए मारामारी की नौबत है। दीपावली के ठीक बाद कपड़ा बाजार और सराफा मार्केट भी शादियों के लिए कमर कसने के मूड में हैं।

मैरिज पैलेस और होटलों में आधे से ज्यादा शादियों की बुकिंग हो चुकी है। इवेंट कंपनियों ने भी इस बार खासी तैयारी की है। वे थीम बेस्ड मंडप और प्रवेश द्वार पर विशेष जोर दे रहे हैं। 19 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इसी दिन से शादी का मुहूर्त शुरू हो जाएगा। शादी का सिलसिला मई-जून तक चलेगा।

सबसे ज्यादा बुकिंग देवउठनी एकादशी, अक्षय तृतीया और रामनवमी के लिए हुई है। एक अनुमान के मुताबिक इन तिथियों में कई से अधिक शादियाँ होंगी।

शादी का मुहूर्त-

रेवती नक्षत्र – 18 नवंबर

देवउठनी एकादशी – 19 नवंबर

रोहिणी नक्षत्र – 22 नवंबर

मृगशिरा नक्षत्र – 23 नवंबर

मघा नक्षत्र – 27 नवंबर

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र – 29 नवंबर

चित्रा नक्षत्र – 2 दिसंबर

स्वाति नक्षत्र – 3 दिसंबर

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र – 8 दिसंबर

उत्तराषाढ़ा – 9 दिसंबर

श्रवण नक्षत्र -10 दिसंबर

धनिष्ठा नक्षत्र – 11 दिसंबर

रोहिणी नक्षत्र – 16 जनवरी

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र – 23 जनवरी

चित्रा नक्षत्र- 25 जनवरी

अनुराधा नक्षत्र- 28 जनवरी