बेसिक शिक्षा में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती को निर्देश जारी

Uncategorized

चयन टीईटी मेरिट के आधार पर, रिजल्ट के बाद विज्ञापन

बेसिक शिक्षा परिषद ने 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट निकलने के तीन दिन बाद शिक्षकों की रिक्तियों का विज्ञापन प्रकाशित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इस बार टीईटी उत्तीर्ण करने वाले 18 से 40 वर्ष आयु वाले आवेदन कर सकेंगे। एससी, एसटी और ओबीसी को आयु सीमा में 5 वर्ष और पूर्व सैनिकों को 3 वर्ष व विकलांगों को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रदेश में पांच वर्षों से निरंतर निवास करने वाला तीन जिलों में आवेदन कर सकेगा। शिक्षकों के चयन के लिए मेरिट जिला स्तर पर टीईटी में मिले प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले सभी आवेदकों को एक साथ काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। दिसंबर के तक सभी चयनित को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति दे दी जाएगी।

राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के रिक्त 72 हजार 825 पदों पर भर्ती का निर्णय 14 सितंबर को किया। प्राइमरी स्कूलों में पहली बार सहायक अध्यापकों की सीधी भर्ती की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मिली अनुमति के मुताबिक इन पदों पर भर्ती 1 जनवरी 2012 से पहले करनी है। इसलिए बेसिक शिक्षा परिषद ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी रिजल्ट 25 नवंबर को आने के तीन दिन बाद विज्ञापन निकालकर आवेदन मांगे जाएंगे।