बैंकों में 7.50 लाख अफसरों-कर्मचारियों की भर्ती अगले महीने

Uncategorized

बैंक संघ ने 19 बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर) में इंट्री लेवल पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इसकी जिम्मेदारी आईबीपीएस को दी गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आगामी पांच वर्षों में बैंकों में 7.50 लाख अफसरों और कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत दूसरी बड़ी भर्ती के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीद है।

आईबीपीएस क्लर्क और अफसर ग्रेड पर भर्ती के लिए अलग-अलग आयोजित भर्ती परीक्षाओं के आधार पर प्रतियोगियों को स्कोर कार्ड जारी करेगा, जो एक साल के लिए मान्य होगा। इसी के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजर टे्रनी पद के लिए एक बार भर्ती परीक्षा हो चुकी है। खास यह कि इसमें अभ्यर्थियों के लिए बैंक चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा। पिछली परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 19 राष्ट्रीकृत बैंकों में अफसरों की संयुक्त भर्ती परीक्षा को विज्ञापन जल्द जारी होने की संभावना है।